भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(Photo Credit:X@BCCIWomen)
England Women National Cricket Team vs India Women National Cricket Team Dream11 Team Prediction: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) का चौथा मुकाबला 09 जुलाई (बुधवार) को स्ट्रेटफोर्ड के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड (Old Trafford Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे (IST) से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई थी, लेकिन तीसरे टी20 में उसे पांच रन से हार का सामना करना पड़ा. अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. पिछले मुकाबले में अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट लेकर प्रभावित किया था जबकि शैफाली वर्मा ने तेज शुरुआत दी थी. चौथे टी20 में इंग्लैंड से भिड़ेगी भारतीय महिला टीम, मैच से पहले जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल्स और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
इंग्लैंड महिला टीम घरेलू मैदान पर आत्मविश्वास से भरी होगी और पिछली जीत से प्रेरणा लेते हुए चौथे मुकाबले में बराबरी करने का प्रयास करेगी. दूसरी ओर, भारत चाहेगा कि वो इस मैच को जीतकर पांचवें मुकाबले से पहले ही सीरीज अपने नाम कर ले. ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है. भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी में स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष जैसे भरोसेमंद नाम हैं जबकि गेंदबाज़ी में श्री चरणी और अरुंधति रेड्डी अच्छी लय में हैं.
इंग्लैंड महिला बनाम भारतीय महिला चौथे टी20 2025 मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: सोफिया डंकले, डेनियल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, टैमी ब्यूमोंट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेट कीपर), पैगे स्कोल्फील्ड, सोफी एक्लेस्टोन, इस्सी वोंग, चार्लोट डीन, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल
भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, श्री चरणी
IND-W बनाम ENG-W चौथे टी20 2025 मैच ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन : विकेट-कीपर – ऋचा घोष (IND-W) को भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला मैच की फैंटेसी टीम में विकेट-कीपर के रूप में लिया जा सकता है.
IND-W बनाम ENG-W चौथे टी20 2025 मैच ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन: बल्लेबाज- स्मृति मंधाना (IND-W), जेमिमा रोड्रिग्स (IND-W), शैफाली वर्मा (IND-W), सोफिया डंकले (ENG-W) को भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला मैच की फैंटेसी टीम में बल्लेबाज के तौर पर जोड़ सकते हैं.
IND-W बनाम ENG-W चौथे टी20 2025 मैच ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर – दीप्ति शर्मा (IND-W), अमनजोत कौर (IND-W) भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला मैच की फैंटेसी टीम में ऑलराउंडर हो सकती हैं.
IND-W बनाम ENG-W चौथे टी20 2025 मैच ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन: गेंदबाज़ – लॉरेन बेल (ENG-W), सोफी एक्लेस्टोन (ENG-W), श्री चरणी (IND-W), अरुंधति रेड्डी (IND-W) भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला मैच की फैंटेसी टीम में गेंदबाजी आक्रमण संभाल सकती हैं.
IND-W बनाम ENG-W चौथे टी20 2025 मैच ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन: ऋचा घोष (IND-W), स्मृति मंधाना (IND-W), जेमिमा रोड्रिग्स (IND-W), शैफाली वर्मा (IND-W), सोफिया डंकले (ENG-W), दीप्ति शर्मा (IND-W), अमनजोत कौर (IND-W), लॉरेन बेल (ENG-W), सोफी एक्लेस्टोन (ENG-W), श्री चरणी (IND-W), अरुंधति रेड्डी (IND-W)
भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला चौथे टी20 2025 मैच की ड्रीम 11 फैंटेसी टीम के कप्तान के रूप में स्मृति मंधाना (IND-W) को जबकि लॉरेन बेल (ENG-W) को उप-कप्तान के रूप में चुना जा सकता है.

