ग्वालियर, मध्य प्रदेश: कुछ दिन पहले भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक कार सवार ने सीधे प्लेटफार्म पर ही कार दौड़ाई थी. अब एक बार ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जहांपर ग्वालियर रेलवे स्टेशन शराब के नशे में एक युवक कार सीधे प्लेटफार्म पर ही दौड़ा दी. इस दौरान प्लेटफॉर्म 1 पर एक ट्रेन नई दिल्ली आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस खड़ी थी. जिसमें से यात्री नीचे उतर रहे थे. जब यात्रियों ने प्लेटफार्म पर कार को देखा तो वे भी हैरान रह गए. इस घटना के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. गनीमत है कि इस दौरान किसी दुसरे यात्री के साथ कोई हादसा नहीं हुआ.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @news24tvchannel नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जानकारी में सामने आया है की इस शख्स का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके कारण ये अपनी पत्नी को ढूंढ़ने के लिए स्टेशन पहुंचा था.
प्लेटफार्म पर दौड़ाई कार
झाँसी: पत्नी को रोकने स्टेशन पहुंचा युवक, प्लेटफॉर्म पर दौड़ा दी कार
◆ युवक नशे में था और पत्नी से झगड़कर उसे ढूंढने आया था
◆ आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार किया और कार जब्त कर ली#Jhansi #UttarPradesh #ViralVideo | Jhansi pic.twitter.com/nET97BpR9F
— News24 (@news24tvchannel) July 11, 2025
नशे में धुत युवक पहुंचा था प्लेटफॉर्म तक
जानकारी के अनुसार, युवक नशे की हालत में था और उसने गाड़ी को सीधे प्लेटफॉर्म तक पहुंचा दिया. रेलवे पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए युवक को कार सहित पकड़ लिया. पूछताछ में उसने जो वजह बताई, उससे सभी हैरान रह गए.
पत्नी से हुए झगड़े के चलते उठाया कदम
पकड़े गए युवक की पहचान नितिन राठौड़ के रूप में हुई है, जो ग्वालियर के आदित्यपुरम इलाके का रहने वाला है. उसने बताया कि उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था और वह मायके चली गई थी. इसी बात से परेशान होकर वह शराब के नशे में प्लेटफॉर्म तक कार लेकर पहुंच गया.स्टेशन पर चल रहे जीर्णोद्धार कार्य के चलते ठेका कंपनी ने प्लेटफॉर्म तक निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए एक रैंप बनाया हुआ था. युवक ने उसी रैंप का उपयोग करते हुए कार को प्लेटफॉर्म पर चढ़ा दिया. इस घटना के बाद आरपीएफ पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और गाड़ी जब्त की है.

