Italy National Cricket Team (Photo credit: X @pratyush_no7)
Italy National Cricket Team vs Scotland National Cricket Team Match Scorecard: इटली राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर( ICC Mens T20 World Cup Europe Qualifier) 2025 का सातवां मुकाबला 9 जुलाई(बुधवार) को दी हेग (The Hague) के स्पोर्टपार्क वेस्टव्लियेट (Sportpark Westvliet) में खेला गया. जिसमें इटली ने स्कॉटलैंड जैसी मज़बूत टीम को 12 रनों से हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया. जहां इटली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज़ एमिलियो गे ने तेज़तर्रार अंदाज़ में सिर्फ 21 गेंदों पर 50 रन ठोके, जिससे टीम को मजबूत शुरुआत मिली. इस जीत के साथ इटली ने क्वालिफायर में खुद को एक मज़बूत दावेदार के रूप में स्थापित कर लिया है. हैरी मनेटी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन 5 विकेट और 38 रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रोमांचक मुकाबले में इटली के कप्तान जो बर्न्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
मिडिल ऑर्डर में हैरी मनेटी ने संयमित 38 रन बनाए, जबकि अंत में ग्रांट स्टुअर्ट ने 27 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाकर टीम को 167/6 तक पहुंचाया. स्कॉटलैंड के लिए माइकल लीस्क ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी की और 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके. मार्क वॉट ने भी 4 ओवर में किफायती 1/24 का स्पेल फेंका, लेकिन बाकी गेंदबाज़ महंगे साबित हुए.
इटली राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत धीमी रही. हालांकि जॉर्ज मंसी ने 61 गेंदों पर शानदार 72 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से सहयोग की कमी दिखी. रिची बेरिंगटन ने भी नाबाद 46 रन बनाए, मगर दोनों बल्लेबाज़ों की पारियों के बावजूद टीम लक्ष्य से 12 रन दूर रह गई. इटली के गेंदबाज़ों ने लगातार दबाव बनाए रखा, खासकर हैरी मनेटी ने, जिन्होंने अपने चार ओवरों में 31 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उनकी गेंदबाज़ी ने स्कॉटलैंड की रन गति पर रोक लगाई और मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 155/5 रन ही बना सकी.

