
Raipur. रायपुर। यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपने रूट से गुजरने वाली तीन प्रमुख ट्रेनों के प्रायोगिक ठहराव को स्थायी रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब ये ट्रेनें अशोक नगर और मुंगावली स्टेशनों पर आगामी आदेश तक नियमित रूप से रुकेंगी। रेल प्रशासन ने यह फैसला यात्रियों की मांग और पूर्व में मिले सकारात्मक प्रतिसाद के आधार पर लिया है।
विस्तारित ठहराव की जानकारी:
गाड़ी संख्या 18573/18574 विशाखापट्टनम – भगत की कोठी – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस
अब पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल स्थित अशोक नगर स्टेशन में नियमित रूप से रुकेगी।
गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर – शालीमार – उदयपुर एक्सप्रेस
मुंगावली स्टेशन पर मिलेगा नियमित ठहराव।
गाड़ी संख्या 18207/18208 दुर्ग – अजमेर – दुर्ग एक्सप्रेस
मुंगावली स्टेशन में रहेगा ठहराव।
रेलवे प्रशासन ने पहले इन स्टेशनों पर इन ट्रेनों के प्रायोगिक रूप से ठहराव की व्यवस्था की थी, जो यात्रियों को उपयोगी साबित हुई। यात्रियों की बढ़ती संख्या और मांग को देखते हुए यह सुविधा अब अगले आदेश तक बढ़ा दी गई है।
यात्रियों के लिए राहत
इस निर्णय से अशोक नगर और मुंगावली क्षेत्रों के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और उन्हें अन्य स्टेशनों तक पहुंचने की असुविधा से राहत मिलेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित समयानुसार स्टेशनों पर पहुंचे और ट्रेन सेवाओं का सुरक्षित व जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग करें।

