Balod. बालोद। अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक ने आज जनपद पंचायत गुरूर के सभाकक्ष में 18 जुलाई को ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत सघन वृक्षारोपण के संबंध में बैठक ली। बैठक में कौशिक ने सभी विभागीय अधिकारियों को सघन वृक्षारोपण अभियान केे संबंध में आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बालोद जिले में 18 जुलाई को ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत एक साथ सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। बैठक में सघन वृक्षारोपण हेतु पौधों की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की। उन्होंने पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा पौधरोपण हेतु गड्ढा खोदकर रखने के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम गुरूर रामकुमार सोनकर, जनपद पंचायत गुरूर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण के अलावा विभिन्न ग्रामों के सरपंच एवं सचिव उपस्थित थे। बैठक में कौशिक ने बताया की 18 जुलाई 2025 को पूरे बालोद जिले में दो लाख पौधा जनभागीदारी के माध्यम से रोपित किया जाना है। जिसका मुख्य उद्वेश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आम जनता को प्रकृकति से जोड़ना है। वृहद वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत एसडीएम रामकुमार सोनकर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने सभी सरपंच, सचिवों को पौधरोपण हेतु स्थल चयन का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने रोपित पौधे की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखने को कहा। इसके लिए जन सहभागिता को बढ़ाने की बात कही गई।

