दक्षिण अफ़्रीका (Photo Credit: X Formerly Twitter)
South Africa National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team Match Scorecard: ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 06 जुलाई(रविवार) से बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जा रहा हैं. जिसमें वियान मुल्डर की रिकॉर्डतोड़ तिहरी शतकीय पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 626/5 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन पहले सत्र की समाप्ति तक मुल्डर 367 रन बनाकर नाबाद हैं, और उनके साथ काइल वेरेन (42 रन*) भी क्रीज पर टिके हुए हैं. यह भी पढ़ें: वियान मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले बने दक्षिण अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज़, हाशिम अमला का तोड़ा ये खास रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी. ओपनर टोनी डी ज़ोरज़ी (10) और डेब्यू कर रहे लेसेगो सेनोकवाने (3) जल्दी पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद मैदान पर तूफान कप्तान वियान मुल्डर आया. उन्होंने आते ही आक्रामक तेवर दिखाए और हर गेंदबाज़ की धज्जियां उड़ाते हुए 334 गेंदों में 49 चौके और 4 छक्कों की मदद से 367 रन ठोक दिए. उनका साथ पहले डेविड बेडिंघम (82), फिर लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (78), और उसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस (30) ने बखूबी निभाया. सभी ने सकारात्मक बल्लेबाज़ी कर मुल्डर के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं.
ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ पूरी तरह से बेबस नज़र आए. कुंडाई माटिगिमु ने 21.3 ओवर में 124 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि तनाका चिवांगा को भी दो विकेट मिले. वेलिंगटन मसाकद्जा ने एक विकेट चटकाया, लेकिन 33 ओवर में उन्होंने 184 रन लुटाए. इस मैच में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी, लेकिन उनका यह फैसला महंगा साबित हुआ. दक्षिण अफ्रीका पहले ही मैच में 1-0 की बढ़त ले चुकी है और इस टेस्ट में भी उसका पलड़ा भारी है. दक्षिण अफ्रीका के पास अभी भी 5 बल्लेबाज़ बाकी हैं, और टीम 700 के पार भी जा सकती है.

