(Photo Credits ANI)
नागपुर, महाराष्ट्र: आवारा कुत्तों का आतंक शहरों में बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना किसी न किसी पर हमला करने की घटनाएं आएं दिन सामने आती है. ऐसी ही घटना अब नागपुर से सामने आई है. जहांपर कुत्तों के भोंकने की वजह से एक 10 साल का बच्चा भागा और 6वें फ्लोर से नीचे गिर गया. जिसके कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. नीचे गिरने के बाद बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना में पुलिस ने एक्सीडेंट में मौत का मामला दर्ज किया है. ये घटना कलमना पुलिस स्टेशन की हद में आनेवाले पावनगांव परिसर में सामने आई है.
यहांपर स्थित देव हाइट्स नाम की बिल्डिंग में आवारा कुत्तों के भौंकने के कारण बच्चा डरकर भागा और उसका संतुलन बिगड़ने की वजह से वह सीधे 6वें फ्लोर से नीचे गिर गया.
10 साल का था बच्चा
जानकारी के मुताबिक़ बच्चे का नाम जयेश बोकडे था और वह 10 साल का था. वह अपने दोस्तों के साथ बिल्डिंग की टेरिस से नीचे उतर रहा था और इसी दौरान एक आवारा कुत्ता उसपर भौंका. जिसके कारण जयेश घबरा गया और वह भागने लगा. टेरिस की खिड़की से वह नीचे गिर पड़ा. घायल हालत में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद परिवार में फैला मातम
इस घटना के बाद परिसर और परिवार में शोक फ़ैल गया है. एक घटना में बच्चे की मौत के बाद परिवार के लोग सदमे में है. बता दें की नागपुर शहर में आवारा कुत्तों की तादाद काफी बढ़ गई है. जिसके कारण कई बार लोगों को काटने और चलती गाड़ियों के पीछे इनके दौड़ने के कारण कई एक्सीडेंट भी हो चुके है. कुत्तों की तादाद शहर में बढ़ने का एक कारण महानगर पालिका की लापरवाही भी है, जिसने नसबंदी के कार्यक्रम को जारी नहीं रखा.

