(Photo Credits FB)
Mira Road Marathi Morcha: मनसे द्वारा मीरा-भायंदर में ‘फूड स्टॉल’ मालिक को थप्पड़ मारने की घटना के विरोध में व्यापारियों के प्रदर्शन को लेकर ठाणे में आज एक रैली आयोजित की जा रही है. इस रैली से पहले पुलिस ने धर-पकड़ तेज कर दी है, जिससे प्रदेश सरकार में मंत्री प्रताप सरनाईक (Minister Pratap Sarnaikने विरोध जताया है.
मंत्री प्रताप सरनाईक ने पुलिस को किया चैलेंज
मंत्री प्रताप सरनाईक ने मीडिया से बातचीत में कहा, “जिस तरह से पुलिस लोगों की धर-पकड़ कर रही है, वह सही नहीं है. मैं पुलिस को चुनौती देता हूं, मैं भी मीरा रोड मराठी मोर्चा में शामिल होने जा रहा हूं, पुलिस में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करे.
प्रताप सरनाईक का चैलेंज
Pratap Sarnaik on Mira Road Marathi Morcha : मी स्वत: मोर्चात सहभागी होणार, हिंमत असेल तर अटक करा #pratapsarnaik #MiraRoadRada #Marathinews #ABPmajha pic.twitter.com/1JLQPfdGq9
— ABP माझा (@abpmajhatv) July 8, 2025
रैली से पहेल मनसे नेता अविनाश जाधव
वहीं, इससे पहले पुलिस ने मनसे नेता अविनाश जाधव को बीती रात गिरफ्तार कर लिया। अविनाश जाधव पर आरोप है कि उन्होंने मीरा-भायंदर में हिंदी बोलने पर एक ‘फूड स्टॉल’ मालिक को थप्पड़ मारा और इस मामले में आयोजित होने वाली रैली में शामिल होने की योजना बनाई थी। इसके कारण पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है.
रैली को पुलिस ने नहीं दी है अनुमति
पुलिस ने इस रैली की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन मनसे और अन्य मराठी व्यापारियों ने बिना अनुमति के रैली निकालने का फैसला किया. जिसको लेकर पुलिस लोगों की धर पकड़ तेज कर दी है. पुलिस ने अब तक अविनाश जाधव समेत कई अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है.

