Credit-(X,@Khushi75758998)
वैशाली, बिहार: सांपों के घर में निकलने के बाद अक्सर लोग सर्पमित्र से संपर्क करते है और जिसके कारण लोगों की और सांपों की भी जान ये सर्पमित्र बचा लेते है. लेकिन बिहार के वैशाली जिले के राजापाकर में रहनेवाले सर्पमित्र जेपी यादव के साप के डंसने से मौत हो गई. जेपी यादव को परिसर में स्नेक कैचर के नाम से जानते थे. जिन सांपों को उन्होंने जीवनभर जीवनदान दिया, उसी सांप ने उनकी जान ले ली. बताया जा रहा है की वे एक जगह पर सांप का रेस्क्यू करने के लिए गए हुए थे. रेस्क्यू के दौरान काफी लोग जमा होते है और इस दौरान वे सांप को हाथों से पकड़ते है और इसी दौरान ये सांप उन्हें डस लेता है. इसके बाद वे सांप को डिब्बे में डालने का प्रयास करते है, लेकिन जमीन पर बैठे जाते है और कुछ ही देर में गिर जाते है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Khushi75758998 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Kushinagar Shocker: एक ही घर से निकले 25 कोबरा सांप, देखनेवालों के उड़े होश, कुशीनगर के बटेसरा गांव का वीडियो आया सामने;VIDEO
सर्पमित्र की सांप के डंसने से हुई मौत
#बिहार के वैशाली में सर्प मित्र के नाम से चर्चित जेपी यादव की सांप काटने से मौत हो गई। रविवार को राजापाकर इलाके में एक सांप निकला था जिसे पकड़ने के लिए उन्हें बुलाया गया था। सांप पकड़ने के दौरान ही जेपी यादव जमीन पर लुढ़क गए और उनकी मौत हो गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/l9tbCYInUp
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) July 7, 2025
लोग समझते रहे रील
घटना का एक लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें जेपी यादव एक जहरीले कोबरा को पकड़ने के बाद उसे दिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जेपी सांप के साथ खेलते हैं, तभी अचानक कोबरा उनकी उंगली में डंस लेता है. मौजूद लोग इसे एक्टिंग समझते रहे और वीडियो बनाते रहे, लेकिन कुछ ही मिनटों में ज़हर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया.
होस्पिटल ले जाते वक्त तोड़ दिया दम
सांप के डंसने के बाद जेपी पहले नीचे बैठते हैं और फिर जमीन पर गिर पड़ते हैं. लोग जब तक समझते और उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.जेपी यादव अपने क्षेत्र में काफी मशहूर थे.उन्हें सांपों से डर नहीं लगता था और वे नंगे हाथों से भी रेस्क्यू कर लेते थे.उन्होंने कई बार लोगों के घरों से सांप पकड़कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ा था.लोग उन्हें ‘सर्प मित्र’ के नाम से जानते थे.

