
Raigarh. रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र में दर्दनाक सडक हादसे में एक मौत हो गई दूसरे कि हालत गंभीर है। बाईक सवार मृतक का नाम धनेश्वर राठिया पिता मोती राठिया उम्र 18 वर्ष घायल का नाम गोलू राठिया पिता विजय राठिया उम्र 19 वर्ष बताया जा रहा है। बता दे कि कुछ समय पूर्व हुकराडीपा चौक शनि मंदिर के पास अज्ञात वाहन कि चपेट में आने से बाईक सवार एक युवक कि मौत हो गई है दुसरे कि हालत गंभीर बताई जा रही है घटना के तुरंत बाद 112 मौके पर पहुंच कर शव और घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।
बताये अनुसार मृतक और घायल कोगनारा थाना घरघोड़ा के बताये जा रहे है। स्थानीय जनों कि माने से सडक में फ्लाई एस कि ओवर लोड से भरी गाड़ियाँ धड़ल्ले से दौड़ रही है से घटना होने कि आशंका ब्यक्त कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि चुकी मृतक और घायल घरघोड़ा क्षेत्र के होने के कारण 112 ने तत्काल आनन फानन में मृतक के शव को और घायल को हॉस्पिटल पहुँचा दिया जबकि परिजन मौके पर नहीं पहुँच पाए थे घटना में तमनार क्षेत्र के स्थानीय होते तो चक्का जाम व अन्य परिस्थितियों से गुजरना पढता।

