भारत महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला (Photo Credit: X Formerly Twitter)
India Women’s National Cricket Team vs New Zealand Women’s National Cricket Team Live Streaming: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर(रविवार) को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच अबतक कुल 55 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 21 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की टीम ने 23 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस बीच एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला हैं. इस बीच, भारतीय महिला बनाम न्यूज़ीलैंड महिला दूसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट DD स्पोर्ट्स होगा कि नहीं इससे जुड़ें जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें. यह भी पढ़ें: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैच का प्रसारण अधिकार स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के पास हैं. जो मुकाबले का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 के चैनलों पर उपलब्ध कराएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी. लेकिन भारत बनाम न्यूज़ीलैंड महिला वनडे मैच का प्रसारण दूरदर्शन नेटवर्क (DD स्पोर्ट्स या DD नेशनल) पर DD फ्री डिश पर उपलब्ध होगा? इससे जुड़ी डिटेल्स के लिए नीचें स्क्रॉल कर सकते है.
क्या डीडी नेशनल या डीडी स्पोर्ट्स डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध होगी भारत बनाम न्यूज़ीलैंड महिला वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट?
Get ready for the 2nd ODI between India and New Zealand, kicking off today at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad! 🏟️🏏
Best of luck to our women’s team! 🇮🇳
⏰01:30 PM (IST)#INDvNZ #WomenInBlue #Cricket #ODI
@IndiaSports @Media_SAI @BCCIWomen pic.twitter.com/8YzgIhUBPu
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) October 27, 2024
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड महिला वनडे सीरीज मैच के प्रसारण अधिकार डीडी स्पोर्ट्स को मिल गया हैं, जो इस मैच का सीधा प्रसारण भी प्रदान करेगा. हालाँकि, डीडी स्पोर्ट्स 1.0 पर भारत के इस मुकाबले का सीधा प्रसारण केवल डीडी फ्री डिश और अन्य DTT (डिजिटल टेरेस्ट्रियल टेलीविज़न) यूजर के लिए उपलब्ध होगा. डीडी स्पोर्ट्स पर भारत के मैचों का सीधा प्रसारण केबल टीवी या DTH प्लेटफॉर्म जैसे एयरटेल डिजिटल टीवी, टाटा प्ले, डिशटीवी आदि पर उपलब्ध नहीं होगा.

