एक शिक्षक ही जब घटिया हरकत करने लगे तो सामाजिक व्यवस्था को बड़ी चोट पहुंचती है। ऐसा ही कुछ रायपुर के तिल्दा नेवरा ब्लॉक में हुआ है। जहां एक स्कूल का प्रधानाचार्य ही महिला शिक्षकों का वीडियो बना रहा था। जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
बता दें कि तिल्दा नेवरा ब्लॉक के बिलाड़ी स्कूल में प्रधान पाठक भूपेंद्र कुमार साहू महिला शौचालय में मोबाइल रखकर वीडियो बनाने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। प्रधान पाठक का एक मोबाइल शौचालय में एक चालू हालत में मिला था। इसके बाद शिक्षिकाओं ने इसकी शिकायत बीइओ तिल्दा से भी की थी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
इसके बाद शिक्षिकाओं ने तिल्दा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रधान पाठक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया और गिरफ्तार जेल भेज दिया था। वहीं शिक्षा विभाग इस मामले में आरोपी प्रधान को अब निलंबित किया है। बताया जाता है कि प्रधान पाठक पिछले दो महीने से हरकत कर रहे थे।
महिला शिक्षिकाएं डरी हुई
इस मामले का राजफाश होने के बाद स्कूल के महिला शिक्षिकाएं डरी हुई है। क्योंकि शिक्षिकाओं ने वाशरूम में एक मोबाइल फोन देखा तो उनके होश उड़ गए हैं। मोबाइल की वीडियो रिकार्डिंग चालू थी। उन्होंने इसकी जानकारी अपने अन्य स्टॉफ स्वजन को भी दी। परिवार वाले भी बच्चियों को उस स्कूल में पढ़ाना नहीं चाह रहें।
शिक्षा विभाग ने पहले नहीं दिया ध्यान, अब कार्रवाई
इस मामले को लेकर स्कूल की महिला शिक्षिकाओं ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी, लेकिन शिक्षा विभाग के अफसर ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब थाने में केस दर्ज होने के कारण शिक्षा विभाग ने प्रधान पाठक भूपेंद्र कुमार साहू को निलंबित कर दिया है। प्रधान पाठक को निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवभोग, जिला गरियाबंद में किया गया है।
नेवरा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत उक्त प्रधान पाठक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसके मोबाइल की जांच करने पर सभी वीडियो डिलीट मिले। मोबाइल की जांच के लिए उसे साइबर सेल को भेज दिया गया है।
पुलिस को पूछताछ में प्रधान पाठक ने बताया कि वह मोबाइल में रिकॉर्ड हुए वीडियो को दूसरे मोबाइल और फिर लैपटाप में ट्रांसफर कर देता था। जिसे देखने के बाद डिलीट कर देता था। पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक को कोर्ट में पेश किया। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।