प्रदेश में खाद्य एवं बीज वितरण में कमी को लेकर पत्थलगांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया.कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपाकर खाद्य एवं बीज की उपलब्धता की मांग की. पत्थलगांव के पूर्व विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि खरीफ फसल की बुआई जारी है इसके बाबजूद पूरे प्रदेश में खाद्य बीज की कमी है। किसानों को खाद-बीज की समय पर उपलब्धता जरूरी थी।
लेकिन जिले के सभी सेवा सहकारी समिति में डीएपी खाद बीज की भारी कमी है। किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक ने कहा कि समिति में डीएपी खाद की कमी से किसान परेशान हैं। सीमित मात्रा में खाद का आबंटन हो रहा है। इससे किसान दुकानों से महंगे दामों में खाद खरीदने को मजबूर हैं।
पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा खाद्य एवं बीज की कमी से परेशान किसान निजी दुकानों से स्तरहीन बीज खरीद रहे है। उन्होंने राज्य सरकार से खाद्य बीज की उपलब्ध कर किसानों को राहत देने की मांग की है।
.

