Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और उसके साथियों के खिलाफ जबरन वसूली, धमकी और ऋणियों के शोषण के मामले में एक और गंभीर एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला कारोबारी गजानंद सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि 15 लाख रुपये के कर्ज के एवज में आरोपियों ने उनसे 50 लाख 51 हजार रुपये से अधिक की रकम जबरन वसूल ली। इस मामले में पुरानी बस्ती थाना ने अपराध क्रमांक 253/2025 के तहत धारा 294, 506, 384, 34 भादवि एवं धारा 4
छत्तीसगढ़
ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। एफआईआर में मुख्य आरोपी रोहित तोमर, उसका साथी दिव्यांश तोमर, तथा दो कथित कलेक्शन एजेंट आकाश मिश्रा और योगेश सिन्हा का नाम शामिल है। शिकायत में उल्लेख है कि आरोपियों ने पहले 15 लाख रुपये का कर्ज दिया।
इसके बदले प्रार्थी से कोरे चेक, स्टांप पेपर और खेती की जमीन के दस्तावेज रख लिए। इसके बाद लगातार धमकी देकर और गाली-गलौज करते हुए नगद व बैंक माध्यम से कुल 50 लाख 51 हजार रुपये वसूल लिए। पीड़ित कारोबारी गजानंद सिंह ने इस मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर से की थी, जिसके बाद जांच के दौरान उनके बयान, दस्तावेज और एक पेन ड्राइव की जांच की गई। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी दिव्यांश तोमर पहले से न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल रायपुर में बंद है, जबकि अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। गौरतलब है कि इस गिरोह के खिलाफ रायपुर के दो अलग-अलग थानों में अब तक कुल 6 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिससे उनके आपराधिक नेटवर्क की गंभीरता स्पष्ट होती है।

