भारतीय महिला हॉकी टीम को एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के अपने अंतिम मुकाबले में चीन के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। बर्लिन में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत की ओर से सुनिलिता टोप्पो (9′) और रुजुता दादासो पिसल (38′) ने गोल किए, जबकि चीन के लिए यिंग झांग ने दो गोल (19′, 30′) और जू वेन्यू ने निर्णायक गोल (53′) किया.
FIH Pro League 2025: भारतीय महिला हॉकी टीम को कड़े मुकाबले में चीन के खिलाफ 2-3 से मिली हार, जीत की उम्मीदों को लगा झटका
Leave a comment
Leave a comment

