Representational Image | PTI
IndiGo Flight News: हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अहमदाबाद विमान हादसे के बाद आए दिन लापरवाही के चलते तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार, 29 जून को इंडिगो एयरलाइंस की दो उड़ानों से जुड़ी बड़ी लापरवाहियों की खबरें सामने आईं.
पुणे से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट विजयवाड़ा डायवर्ट
पहली घटना में, पुणे से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6473 को हैदराबाद एयरपोर्ट पर अधिक ट्रैफिक के कारण विजयवाड़ा डायवर्ट कर दिया गया. हालांकि यात्रियों को सुरक्षित रूप से वहां उतारा गया और एयरलाइन ने उन्हें आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराईं. यह भी पढ़े: IndiGo Flight Bomb Threat: बम की धमकी के बाद इंडिगो फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, कोच्चि से दिल्ली जा रहा था विमान
इंडिगो की फ्लाइट कुछ यात्रियों को लेह एयरपोर्ट पर छोड़ा
वहीं दूसरी बड़ी लापरवाही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2015 से जुड़ी रही, जो लेह से दिल्ली के लिए निर्धारित थी. इस फ्लाइट ने कुछ यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर उड़ान भर ली. पीछे छूटे यात्रियों ने लेह एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया और एयरलाइन पर आरोप लगाया कि उन्हें कोई सहायता नहीं दी गई। इस घटना को लेकर यात्रियों में गहरी नाराज़गी देखी गई.

