ऋषभ पंत (Photo Credit: X/@BCCI)
India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मुकाबला 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले ग्राउंड्स(Headingley Grounds) में खेला जा रहा हैं. जिसमें ऋषभ पंत ने अपने करियर का एक और ऐतिहासिक अध्याय जोड़ा है. पहले पारी में शानदार 134 रन बनाने के बाद पंत ने दूसरी पारी में भी वही लय बरकरार रखते हुए 118 रनों की दमदार पारी खेली. भारत उस समय मुश्किल में था जब स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 92 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. ऐसे वक्त में पंत और केएल राहुल (137 रन) ने 195 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इस जोड़ी की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया.
इस पारी के साथ ऋषभ पंत इंग्लैंड में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा केवल कुछ ही भारतीय बल्लेबाज़ों ने किया है, जिनमें सुनील गावस्कर (तीन बार), राहुल द्रविड़ (दो बार), विजय हज़ारे, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा शामिल हैं.
पंत के नाम अब इंग्लैंड में कुल चार टेस्ट शतक हो गए हैं. उन्होंने इससे पहले 2018 में द ओवल पर 114 रन और 2022 में एजबेस्टन में 146 रनों की पारियां खेली थीं. इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड में शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर की बराबरी कर ली है. इनसे आगे अब सिर्फ राहुल द्रविड़ हैं, जिनके नाम इंग्लैंड में 6 शतक दर्ज हैं.
इसके अलावा, पंत टेस्ट इतिहास में ज़िम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के बाद दूसरे ऐसे नामित विकेटकीपर-बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाए हों. उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. 252 रनों का मैच स्कोर, जो किसी भी भारतीय विकेटकीपर द्वारा एक टेस्ट में सबसे ज्यादा है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 1964 में चेन्नई टेस्ट में बुदी कुंदरन ने 230 रन बनाकर बनाया था.
पंत अब टेस्ट इतिहास में किसी भी विकेटकीपर द्वारा एक मैच में बनाए गए सर्वाधिक रनों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. इस सूची में एंडी फ्लावर शीर्ष पर हैं. यही नहीं, पंत ने लगातार पांच अर्धशतक से ऊपर की पारियों के साथ इंग्लैंड में डॉन ब्रैडमैन, शिवनारायण चंद्रपॉल, कुमार संगकारा और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
हेडिंग्ले टेस्ट भारत के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत इन चारों बल्लेबाज़ों ने शतक लगाए, और पंत ने तो दो बार यह कमाल कर दिखाया. यह किसी एक टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ों द्वारा संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा शतकों का रिकॉर्ड भी बन गया है.