Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर से महादेव ऑनलाइन सट्टा कनेक्शन से जुड़ी एक बड़ी गिरफ्तारी सामने आई है। लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी सैफ अली उर्फ शोबी (उम्र 31 वर्ष), निवासी खपराभट्ठी आमापारा, थाना आजाद चौक, रायपुर को एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा थाना देवेंद्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोच लिया है। मामला थाना देवेंद्र नगर के अपराध क्रमांक 73/25 से जुड़ा है, जिसमें आरोपी पर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022, भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं एवं भारतीय तार अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध है।
देशभर से जुड़े थे आरोपी
इस सट्टा नेटवर्क में अब तक झारखंड, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, पंजाब और छत्तीसगढ़ के कुल 22 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। ये सभी आरोपी महादेव ऐप के माध्यम से पैनल L 95 LOTUS, LOTUS 651, LOTUS 656 और CRICK BUZZ 89 से कोलकाता, गुवाहाटी (असम) और देहरादून में बैठकर सट्टा संचालन कर रहे थे।
अब तक की जब्ती
अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों से:
112 मोबाइल फोन
14 लैपटॉप
94 ATM कार्ड
15 सिम कार्ड
32 बैंक पासबुक
3 चेकबुक
1 सिक्योरिटी कैमरा
4 पावर एक्सटेंशन बोर्ड
और सट्टे से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं। इन सभी की कुल अनुमानित कीमत लगभग 55 लाख रुपये है।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
फरार आरोपी सैफ अली की तलाश में पुलिस लगातार मुखबिर और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के माध्यम से सक्रिय थी। इसी बीच सूचना मिली कि वह रायपुर के आमापारा इलाके में छिपा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जो सट्टा संचालन से संबंधित हैं। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष यादव, साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, सउनि प्रेमराज बारिक सहित कई पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।