Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन की पार्किंग में शनिवार को एक सुनियोजित और सनसनीखेज घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। पार्किंग में कार्यरत स्टाफ के साथ तीन युवकों ने न केवल मारपीट की, बल्कि चाकूबाजी कर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया। इस घटना के बाद से न केवल रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों में बल्कि आम नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार की है जब रेलवे स्टेशन की पार्किंग में तीन युवक किसी निजी वाहन को पार्क करने के बाद पार्किंग शुल्क को लेकर विवाद करने लगे। पार्किंग स्टाफ द्वारा शुल्क लेने की प्रक्रिया समझाए जाने पर आरोपी युवक आक्रोशित हो गए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आए।
स्थिति बिगड़ती
देख जब अन्य स्टाफ सदस्य बीच-बचाव के लिए आए तो युवकों ने तेजधार हथियार (चाकू) निकाल लिया और एक स्टाफ सदस्य पर हमला कर दिया। चाकू के वार से घायल कर्मी को तत्काल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। घायल युवक की पहचान अर्जुन साहू (28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पिछले तीन वर्षों से रेलवे स्टेशन की पार्किंग में कार्यरत है।
रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण रेलवे स्टेशन परिसर में दिनदहाड़े हुई मारपीट और चाकूबाजी की वारदात है, जिसका CCTV फुटेज सामने आया है। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की गश्त पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित पार्किंग स्टैंड के मैनेजर रवि आहुजा पर इलाके के निगरानीशुदा गुंडे शेख हुसैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है।
पूरी घटना
दरअसल, बदमाश शेख हुसैन का पान ठेला पिछले दो दिनों से रेलवे पार्किंग की दीवार के पास खड़ा था। शुक्रवार को रेलवे अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान ठेले को अवैध पाते हुए अतिक्रमण के तहत हटवा दिया। शनिवार को शेख हुसैन अपने साथियों के साथ ठेला ढूंढने स्टेशन पहुंचा। जब उसका ठेला वहां नहीं मिला तो वह रेलवे पार्किंग स्टैंड के मैनेजर रवि आहुजा से पूछताछ करने लगा।
मैनेजर ने ठेले की जानकारी होने से इनकार किया तो शेख हुसैन गाली-गलौज करने लगा। जब रवि आहुजा ने महिलाओं के सामने गाली देने से टोका, तो शेख हुसैन और उसके साथियों ने पहले झूमाझटकी की और फिर हॉकी और चाकू से बर्बर हमला कर दिया। इस दौरान एक आरोपी ने मैनेजर पर चाकू से कई वार किए। हमले में रवि आहुजा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित के अनुसार, हमले के दौरान उसके पास रखे करीब 12 हजार रुपये भी लूट लिए गए। पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।
सवालों के घेरे में पुलिस
यह पूरी वारदात जीआरपी थाना से मात्र 50 मीटर और गंज थाना से 200 मीटर की दूरी पर हुई। भीड़भाड़ वाले स्टेशन परिसर में इस तरह की घटना का होना पुलिस की गश्त और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:
शेख हुसैन गंज थाना का निगरानी बदमाश है, जिस पर हत्या के प्रयास सहित 12 से 15 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ महीने पहले ही उसे जिला बदर किया गया था, लेकिन लौटने के बाद उसने फिर से आपराधिक गतिविधियां शुरू कर दीं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि शेख हुसैन को इलाके के कुछ पुलिसकर्मियों का संरक्षण प्राप्त है। यही वजह है कि वह बेखौफ होकर स्टेशन परिसर में खुलेआम हिंसा और अवैध गतिविधियां अंजाम दे रहा है। साथ ही उसके पान ठेले की आड़ में नशे का कारोबार भी संचालित होने की बात कही जा रही है।
CCTV में कैद हुई वारदात
रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है। वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीनों युवक पार्किंग में घुसते हैं, स्टाफ से बहस करते हैं और फिर अचानक हमला कर देते हैं। पुलिस ने वीडियो फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

