
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के लेजेंड और लाखों दिलों की धड़कन सिद्धू मूसेवाला की आज, 11 जून को जयंती है. इस खास मौके पर उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से तीन नए गाने रिलीज किए गए, जिनका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. बुधवार को रिलीज हुए इन गानों के नाम हैं, 0008, Neal और Take Notes. ये तीनों गाने सिद्धू मूसेवाला के “Moose Print” EP का हिस्सा हैं. EP यानी Extended Play, जिसमें आमतौर पर 3 से 5 गाने शामिल होते हैं. 29 मई 2022 को मानसा जिले के जवाहरके गांव में हुए सिद्धू मूसेवाला के निर्मम हत्या ने पूरे देश को हिला दिया था. लेकिन उनके जाने के बाद भी उनकी आवाज और गीत लोगों के दिलों में जिंदा हैं.
इन नए गानों की खास बात ये है कि रिलीज के कुछ ही मिनटों में लाखों व्यूज आ गए, जो ये साबित करता है कि सिद्धू का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है.

