कुशीनगर: जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक शख्स की पकड़ कर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसकी ससुराल में गया था, जहां ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद परिजनों ने बहु के प्रेमी को कुर्सी से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं परिजनों ने युवक के बाल की चोटी बनाई और उसके मुंह पर कालिख पोत दिया। लोगों ने पूरे गांव के सामने प्रेमी की जमकर बेइज्जती की। कुछ देर बाद गांव के संभ्रांत लोगों के हस्तक्षेप के बाद प्रेमी को मुक्त कर दिया गयाl
पूरा मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र का है। यहां के एक लड़के का विवाह तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से तय हुआ था। बीते 4 जून को धूम धाम से विवाह हुआ था। विवाह के बाद 5 जून को युवती विदा होकर अपने ससुराल आ गई थी। दो दिन बाद नई नवेली दुल्हन से मिलने एक युवक पहुंचा। युवक ने अपने को दुल्हन का मुंहबोला भाई बताया, जिसके बाद युवती के ससुरालियों ने मिलने के लिए कमरे में भेज दिया। काफी देर तक युवक नई नवेली दुल्हन के कमरे रहा तो परिजनों को शक हुआ।
परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो युवक संदूक में छिप गया। इसके बाद ससुराली कमरे में पहुंचे तो देखा कि दुल्हन बैग में अपना सामान पैक कर रही थी। परिजनों ने जब कड़ाई से युवक के बारे में पूछताछ की और उसकी खोजबीन की तो वह दुल्हन के बड़े संदूक में छिपा मिला। इसके बाद परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और उसे घर के बाहर कुर्सी से बांधकर जमकर मारा पीटा। इतना ही नहीं परिजनों ने गांव वालों के सामने प्रेमी के मुंह पर कालिख पोता और उसके बालों की चोटी भी बनाई।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। साथ ही कालिख भी पोती। @Uppolice #Kushinagar #UttarPradesh #LoveTriangle #KhabarFast #KhabarFastDigital pic.twitter.com/catyrUEI58
— KHABAR FAST (@Khabarfast) June 10, 2025
किसी से इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से देश के अन्य हिस्सों में महिलाएं अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा रही हैं, इस मामले में भी कुछ ऐसा ही होने वाला था, लेकिन परिजनों की जागरुकता के कारण किसी तरह की घटना होने से बच गई। वहीं नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। अगर दोनों पक्षों में से किसी ने तहरीर दी तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

