(Photo Credits AI)
Electric Water Taxi Service: मुंबई में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या को कम करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार जल्द ही गेटवे ऑफ इंडिया के पास स्थित रेडियो जेट्टी से नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच इलेक्ट्रिक वॉटर टैक्सी सेवा शुरू करने की तैयारी में है. इस सेवा के शुरू होने से दोनों स्थानों के बीच यात्रा का समय घटकर केवल 40 मिनट रह जाएगा.
सेवा शुरू करने को लेकर मंत्रलाय में उच्चस्तरीय हुई बैठक
इस प्रस्तावित परियोजना को लेकर सोमवार को मंत्रालय (मंत्रालय भवन) में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता राज्य के बंदरगाह और मत्स्य विभाग मंत्री नितेश राणे ने की. उन्होंने मत्स्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस सेवा के लिए विभिन्न स्थानों पर जेट्टी (घाट) निर्माण का कार्य चरणबद्ध तरीके से तुरंत शुरू किया जाए. यह भी पढ़े: Mumbai Traffic Police Action: होली पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस का बड़ा एक्शन, 10 हजार से ज्यादा पर हेलमेट नहीं पहनने का लगा फाइन
टर्मिनलों का निर्माण चरणों में किया जाएगा
मंत्री राणे ने यह भी कहा कि वॉटर टैक्सी सेवा के टर्मिनलों का निर्माण भी चरणों में किया जाए और हवाई अड्डा प्राधिकरण आवश्यक अनुमतियों के लिए अपने प्रस्ताव जल्द प्रस्तुत करे. इसके अलावा उन्होंने माल ढुलाई के लिए उपयुक्त स्थानों पर जेट्टी की पहचान करने पर भी ज़ोर दिया.
इलेक्ट्रिक से चलेगी यह वॉटर टैक्सी
बैठक के बाद अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वॉटर टैक्सी सेवा इलेक्ट्रिक बोट्स के माध्यम से संचालित की जाएगी, जिससे यह पर्यावरण के अनुकूल, तेज और सुरक्षित यात्रा का साधन होगी। अधिकारियों का मानना है कि इससे न केवल यात्रियों को ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि मुंबई और नवी मुंबई के विभिन्न हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।


