
HDFC & ICICI New Banking Charges: अगर आप HDFC या ICICI बैंक के ग्राहक हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. 1 जुलाई 2025 से इन दोनों बड़े प्राइवेट बैंकों ने अपने कई क्रेडिट कार्ड और बैंकिंग सेवाओं पर चार्ज बढ़ाने का ऐलान किया है. ग्राहकों को इस बदलाव की जानकारी ईमेल और एसएमएस के जरिए दी जा रही है. HDFC बैंक ने खासतौर पर ऑनलाइन गेमिंग, डिजिटल वॉलेट लोडिंग और यूटिलिटी बिल भुगतान को लेकर नए चार्ज लागू किए हैं.
अगर कोई ग्राहक किसी भी महीने में Dream11, MPL, RummyCulture जैसे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करता है, तो उस पूरी राशि पर 1% का अतिरिक्त चार्ज लगेगा. यह चार्ज हर महीने अधिकतम ₹4,999 तक सीमित रहेगा.
अब रिवॉर्ड प्वाइंट भी नहीं मिलेगा!
इतना ही नहीं, इस कैटेगरी में किए गए खर्च पर कोई रिवॉर्ड प्वाइंट भी नहीं मिलेगा. इसी तरह, अगर ग्राहक Paytm, Mobikwik, Freecharge या Ola Money जैसे थर्ड पार्टी वॉलेट में 10,000 रुपये से ज्यादा क्रेडिट कार्ड से लोड करता है, तो उस पर भी 1% चार्ज लगेगा.
यूटिलिटी बिलों के लिए भी अब नई व्यवस्था लागू होगी. अगर ग्राहक महीने में ₹50,000 से ज्यादा का यूटिलिटी पेमेंट करता है, तो 1% का चार्ज लगेगा. हालांकि, इंश्योरेंस पेमेंट को इससे बाहर रखा गया है.
रेंट, फ्यूल और एजुकेशन पेमेंट पर भी बदलाव
-
- रेंट पेमेंट पर पहले की तरह 1% चार्ज लागू रहेगा, लेकिन अब इसकी सीमा ₹4,999 प्रति ट्रांजेक्शन कर दी गई है.
-
- फ्यूल ट्रांजेक्शन अगर ₹15,000 से ज्यादा का होता है, तो 1% चार्ज लगेगा.
-
- एजुकेशन फीस अगर किसी स्कूल या कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट या कार्ड मशीन से पे की जाती है, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा.
ICICI बैंक के नए नियम
ICICI बैंक ने भी अपने बैंकिंग चार्जेस में बदलाव किया है. अब कैश जमा, चेक जमा, डिमांड ड्राफ्ट और पे ऑर्डर ट्रांजेक्शन पर ₹2 प्रति ₹1,000 का चार्ज लगेगा. न्यूनतम ₹50 और अधिकतम ₹15,000 तक चार्ज लिया जाएगा. पहले ₹10,000 तक केवल ₹50 चार्ज लगता था.
ATM ट्रांजेक्शन भी अब महंगे होंगे
-
- अन्य बैंकों के एटीएम पर 3 मुफ्त ट्रांजेक्शन के बाद अब ₹23 (पहले ₹21) चार्ज लगेगा.
-
- नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर अब ₹8.5 चार्ज होगा.
-
- ICICI के अपने एटीएम पर 5 फ्री ट्रांजेक्शन के बाद ₹23 देना होगा.
डेबिट कार्ड के सालाना शुल्क को भी ₹200 से बढ़ाकर ₹300 कर दिया गया है. रिप्लेसमेंट कार्ड के लिए भी अब ₹300 देने होंगे.

