Credit-(X,@_infosourcenews)
झांसी, उत्तर प्रदेश: ट्रेनों के भीतर अभी गर्मी की छुट्टियां होने की वजह से काफी भीड़ है. जिसके कारण आएं दिन ट्रेनों में मारपीट की घटनाएं सामने आती है. ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये घटना झांसी रेलवे स्टेशन में आकर रुकी महाकौशल एक्सप्रेस का बताया जा रहा है. जहांपर जनरल कोच में सीट को लेकर यात्रियों में विवाद हो गया और ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि यात्रियों में जमकर लात घुसे चलने लगे. इस मारपीट के दौरान दुसरे यात्रियों में भी डर का माहौल फैल गया.
इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @_infosourcenews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Mumbai Shocker: लोकल ट्रेन में बहस के बाद शख्स ने महिला की बेरहमी से की पिटाई, पुलिस ने जांच शुरू की (देखें वीडियो)
ट्रेन में सीट को लेकर यात्रियों में मारपीट
Uttar Pradesh Jhansi: झाँसी रेलवे स्टेशन से गुजर रही एक ट्रेन के जनरल कोच में सीट को लेकर शुरू हुई मामूली बहस, देखते ही देखते जबरदस्त मारपीट में बदल गई। यात्रियों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए#infosourcenews #uttarpradesh #jhansi #jhansirailwaystation pic.twitter.com/hstLrejLcc
— Info Source News (@_infosourcenews) June 1, 2025
क्या है पूरी घटना ?
जानकारी के मुताबिक़ झांसी से गुजरने वाली महाकौशल एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में यात्रा कर रहे यात्रियों के बीच सीट को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि देखते ही देखते मामला जबरदस्त मारपीट में बदल गया. यह घटना तब हुई जब ट्रेन डबरा और दतिया स्टेशनों के बीच चल रही थी.बताया जा रहा है कि ट्रेन पहले से ही भीड़ से खचाखच भरी थी और जैसे ही कुछ यात्री बीच रास्ते से चढ़े, सीटों को लेकर तकरार शुरू हो गई.यह बहस इतनी तेज़ी से बढ़ी कि हाथापाई, धक्का-मुक्की और गाली-गलौज का माहौल बन गया. कोच में मौजूद महिलाओं और बुजुर्गों को जान बचाने के लिए किनारे हटना पड़ा, कई महिलाएं डर के मारे चिल्लाने लगीं.
पुलिस ने चार यात्रियों के खिलाफ मामला किया दर्ज
इस घटना के बाद ट्रेन में मौजूद जीआरपी कर्मियों ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित किया.जैसे ही ट्रेन झांसी स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ और जीआरपी की टीम हरकत में आई और मामले को शांत किया. बाद में चार अज्ञात यात्रियों के खिलाफ केस दर्ज कर फाइल को डबरा जीआरपी को सौंप दिया गया.


