Saurabh Netrawalkar New Record: सौरभ नेत्रवलकर 100 एकदिवसीय विकेट लेने वाले पहले अमेरिकी गेंदबाज बने. सौरभ नेत्रवलकर वनडे में यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. सौरभ नेत्रवलकर अमेरिका के लिए 63 मैच खेले हैं. जिसमें 21.87 की औसत और 4.06 की इकॉनमी से 100 विकेट अपने नाम किया है. सौरभ नेत्रवलकर यह उपलब्धि सौरभ नेत्रवलकर के 27 मई को एक विकेट लेकर हासिल किया. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट चटकाए और शानदार गेंदबाजी की. इस मैच में अमेरिका ने ओमान को 9 रन से हरा दिया. अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 293 रन बनाए. जवाब में ओमान की टीम 284 रन ही बना सकी. अमेरिका की ओर से हरमीत सिंह ने 3 विकेट चटकाए और 33 रन का योगदान दिया. उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ मैच चुना गया.
सौरभ नेत्रवलकर अमेरिका के लिए वनडे में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने
saurabh-netrawalkar-new-record-saurabh-netrawalkar-created-history-became-the-first-bowler-to-take-100-wickets-in-odis-for-america