Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां दुर्गा कॉलेज के पास स्थित एक राशन दुकान में दो अज्ञात चोरों ने आधी रात को सेंधमारी करते हुए करीब ढाई लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया। यह घटना बीती रात लगभग 2 बजे की बताई जा रही है, जब पूरा इलाका सन्नाटे में डूबा हुआ था और दुकान बंद थी। चोरी की इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। दुकान संचालक मोहम्मद अब्दुल मुनीर ने सुबह दुकान खोलने के लिए जैसे ही
शटर
उठाया, तो देखा कि अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और गल्ले से नकदी गायब है। इसके अलावा दुकान में रखे राशन सामग्री के पैकेट, इलेक्ट्रॉनिक वज़न मशीन और कुछ अन्य महंगे उपकरण भी चोरी कर लिए गए हैं।
CCTV फुटेज में चोरों की हरकत कैद
घटना के बाद जब पुलिस को सूचना दी गई, तो मौदहापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दुकान में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दो युवक चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए हैं और बड़ी ही चतुराई से शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुसे। करीब 15-20 मिनट के भीतर उन्होंने चोरी को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल CCTV फुटेज को साक्ष्य के रूप में जब्त किया और चोरों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज की मदद से जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही इलाके में लगे अन्य कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि चोरों की मूवमेंट को ट्रैक किया जा सके।
BNS की धाराओं में FIR दर्ज
पीड़ित दुकान संचालक मोहम्मद अब्दुल मुनीर ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 331-4 (गंभीर चोरी) और 305A (रात में की गई चोरी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह धाराएं संगीन अपराधों की श्रेणी में आती हैं, जिनके तहत दोषियों को सख्त सजा का प्रावधान है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में टीम गठित कर दी गई है। आसपास के संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड रखने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में काफी आक्रोश देखा गया। व्यापारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अगर लगातार होती रहीं, तो वे असुरक्षित महसूस करेंगे और इससे बाजार पर बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने और रात्रि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।

