Credit-(Instagram,saamtvnews)
पुणे, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के पुणे जिले में हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. पुणे-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित स्वामी चिंचोली इलाके में तेज बारिश के कारण सड़क पर नदी जैसे हालात बन गए हैं. इसी बीच एक इनोवा कार के पानी के तेज बहाव में बह जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें की मानसून समय से पहले केरल पहुंच गया है और कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र में पहुंच जाएगा. लेकिन उससे पहले ही प्री मानसून की शुरुवात महाराष्ट्र में हो गई है.
महाराष्ट्र ही नहीं कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. दौंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स के इंस्टाग्राम के saamtvnews के हैंडल से शेयर किया गया है.
दौंड में सड़कों पर पानी का सैलाब
हाईवे पर भयंकर जलजमाव
पिछले चार दिनों से पुणे के दौंड तहसील में भारी बारिश जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण पुणे-सोलापुर हाईवे पर कई स्थानों पर भारी जलजमाव हो गया है. स्वामी चिंचोली के पास पानी इतना भर गया कि एक इनोवा कार देखते ही देखते बह गई.फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इससे सड़क पर यात्रा कर रहे लोगों में दहशत का माहौल है.
भिगवण में तीन किलोमीटर तक सड़क जलमग्न
केवल दौंड ही नहीं, बल्कि पुणे के इंदापुर तालुका में भी बारिश ने तबाही मचाई है.खासकर भिगवण क्षेत्र में स्थित सर्विस रोड पूरी तरह से पानी में डूब गया है. जानकारी के अनुसार करीब तीन किलोमीटर लंबा यह रास्ता जलमग्न हो गया है, जिससे लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है.
मानसून ने तय समय से 12 दिन पहले दी दस्तक
हैरानी की बात यह है कि इस बार मानसून ने सामान्य समय से 12 दिन पहले ही महाराष्ट्र में प्रवेश किया है. आमतौर पर जून महीने में मानसून आता है, लेकिन इस बार मई के अंत में ही केरल के बाद महाराष्ट्र में मानसून सक्रिय हो गया. इससे पहले ही राज्य में कई जगहों पर प्री-मानसून बारिश ने तबाही मचाई है.
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इनोवा कार को बहते हुए साफ देखा जा सकता है. यह वीडियो लोगों के बीच सनसनी का विषय बन गया है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे जलजमाव वाले इलाकों में जाने से बचें और अत्यधिक जरूरी होने पर ही यात्रा करें.

