पंडरिया। विधायक भावना बोहरा ने कार्यकर्ताओं संग PM मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनी। X हैंडल में विधायक भावना बोहरा ने कहा, आज रणवीरपुर के “जनसेवा ही भावना” सेवा सुविधा केंद्र में क्षेत्रवासियों और भाजपा के समर्पित ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं संग पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना।
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर जैसी वीरता भरी गाथा का उल्लेख कर हर देशवासी को गौरव से भर दिया। साथ ही भारत की प्राकृतिक धरोहरों, वाइल्डलाइफ संरक्षण, पर्यटन के विकास और योग के वैश्विक प्रभाव पर अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए। इस दौरान क्षेत्रवासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम सभी ‘विकसित पंडरिया-विकसित छत्तीसगढ़’ के संकल्प के साथ प्रतिबद्धता से आगे बढ़ रहे हैं।

