Baghpat Shocker: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. छपरौली इलाके के एक होटल में सो रहे कर्मचारी को रात में कोबरा सांप ने डस लिया. मनोज नाम का यह युवक होटल में रसोइया था और रात को होटल में ही सो रहा था. वायरल CCTV वीडियो में साफ दिख रहा है कि सांप ने उसे दो बार डंसा, लेकिन मनोज को उस वक्त इसका अंदाजा नहीं हुआ. डंसने के कुछ देर बाद वह घबराकर बाहर निकला और मदद के लिए चिल्लाने लगा. होटल मालिक उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये घटना लोगों को चौंका रही है और सावधानी बरतने की सीख भी दे रही है कि कभी भी लापरवाही न करें, खासकर खुले में सोने से पहले.
सोते वक्त कोबरा ने दो बार डसा
मौत कब और कहा आ जाए कहा नहीं जा सकता। CC कैमरे की वीडियो UP के बागपत की है। जहाँ छपरौली के होटल मे सोए एक कर्मचारी मनोज को सोते हुए कोबरा साँप ने डस लिया। मनोज होटल मे रसोइया था.. #viralvideo मे दिख रहा है की 2 बार साँप ने उसे डसा… इसके बाद वह बाहर जाकर चिल्लाता है। होटल स्वामी… pic.twitter.com/oBhE4U9BjA
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) May 18, 2025
cobra-bit-him-twice-while-sleeping-a-hotel-employee-of-baghpat-died-a-painful-death-cctv-camera-captured-the-picture


