Baloda Bazaar. बलौदाबाजार। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गिधौरी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन अलग-अलग मामलों का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से ₹45,000 नगद राशि, ₹8,450 मूल्य का सोने का लॉकेट और चोरी की वारदातों में उपयोग किए गए दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी योजनाबद्ध तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
थाना गिधौरी पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। प्रशासन ने चोरी की घटनाओं पर कड़ी नजर रखने और दोषियों को जल्द पकड़ने के लिए स्थानीय नागरिकों से भी सतर्कता बरतने की अपील की है।

