Raipur। व्यापारी बिरादरी दहशत में है, आमानाका व्यापारी संघ ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है। विकास उर्फ़ विजय कांत दुबे पर आरोप है कि वे दुकानों को खाली करने की धमकी दे रहा है, ऐसा नहीं करने बिजली कटवाने के साथ-साथ बुलडोजर से चलवाने की बात करता रहा है। जीई रोड का पूरा मामला है।
भू-माफिया जीई रोड की सरकारी औऱ निजी भूमि पर बलात कब्जा करने चला रहे गुंडा राज
करोड़ों की जमीन देखकर व्यापारियों को खाली करने के लिए धमका रहा
गाली गलौच कर औने-पौने भाव में दुकानदारों से नजूल भूमि का मांग रहा कब्जा
करोड़ों की बेशकीमती जमीन हथियाने गुर्गे और गुंडे भेज कर व्यापारियों को डरा रहा
पर्दे के पीछे बिल्डर माफिया कौन, शिकायत पर पुलिस को जांच करना आवश्यक
कांग्रेस शासन में भूमाफिया और पाकिस्तानी बिल्डर कई शासकीय जमीन को आबंटन कराकर कारनामा दिखाया
फर्जी तरीके से कब्जाधारियों के बिजली कनेक्शन को कटवाने का नया मामला
राजधानी में भू-माफिया किसी की भी सरकारी औऱ निजी भूमि पर बलात कब्जा कर सकते है। ताजा मामला जीई रोड आमानाका पर स्थित करोड़ों की जमीन पर अवैध पाकिस्तानी भूमाफिया ने गिद्ध दृष्टि डाल दिया है। करोड़ों की शासकीय भूमि जी ई रोड राजकुमार कॉलेज के आगे भारत पेट्रोल पंप के पास की बेशकीमती भूमि आमानाका क्षेत्र की कीमती भूमि पर पिछले 40 से 50 सालों से दर्जन भर से ज्यादा गरीब दुकानदार अपना जलमल कर लाइट बिल पटा कर शांति से व्यापार कर भूमि में काबिज है । अब उस भूमि पर पाकिस्तानी भू-माफिया बिल्डर की टेढ़ी नजर कर लालचाई नियत से अब करोड़ों की कीमती भूमि पर अपने गुर्गे और गुंडे भेज कर कीमती भूमि को हथियाने का प्रयास कर रहा है । उसी के तहत सभी दुकानदारों के बिजली के मीटर और कनेक्शन को फर्जी तरीके से सीएसईबी के अधिकारी की मिली भगत से कटवाने का प्रयास कर रहा है । इसके पहले भी दो-तीन दुकानदारों के बिजली के कनेक्शन बिना अनुमति के और बिना शपथ पत्र के और बिना व्यक्ति के उपस्थिति के कनेक्शन को काटा गया और सरेंडर किया गया । फर्जी तरीके से आवेदन देकर बिजली मीटर और कनेक्शन को गैरकानूनी ढंग से काटा जा रहा है । सभी दुकानदारों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। विकास उर्फ़ विजयकांत दुबे जो वहां आकर खुलेआम धमकी चमकी देकर बुलडोजर से दुकान थोड़ा दूंगा और गाली गलौच कर औने-पौने भाव में दुकानदारों से नजूल भूमि का कब्जा मांग रहा है जबकि सभी दुकानदारों ने नजूल भूमि का पट्टे हेतु आवेदन वर्षों से दे रखा है और 40 50 सालों से कब्जा कर शांतिपूर्ण काबिज होकर व्यापार कर रहे हैं। सरस्वती नगर थाने में विजयकांत दुबे के खिलाफ सभी दुकानदारों ने लिखित शिकायत की है। इस भू माफिया के पीछे कौन है उसका नाम खुलकर सामने नहीं आ रहा है लेकिन पुख्ता जानकारी और सूत्रों के अनुसार विकास दुबे उर्फ विकास विजयकांत दुबे के पीछे पाकिस्तानी बिल्डर माफिया जो 2018 में मुंबई से रायपुर आकर नाडा पजामा नेताओं के साथ कांग्रेस सरकार के समय सभी शासकीय भूमि को इसी तरीके से कब्जा कियाऔर कांग्रेसशासन ने भरपूर लाभ उक्त पाकिस्तानी बिल्डर को दिया । पुलिस वर्तमान में दी गई शिकायत की गंभीरता से सघन जांच करेंगे तभी विजयकांत दुबे के पीछे कौन सा पाकिस्तानी बिल्डर इसका खुलासा होगा । भू माफिया की नजर शहर के सभी कीमती निजी और शासकीय जमीनों पर गढ़ी हुई है और बिल्डर भू माफिया भूमि को हथियाने में किसी भी हद तक जा सकते हैं।
उक्त जमीन पर 50 वर्षों से काबिज दर्जनों व्यापारियों नितिन कृष्णानी, गोरेलाल साहू, विनोद अग्रवाल, सैय्यद जहांगीर, बाबा भाई आदि ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है औऱ सरकार के जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
शंकर सिंह केशरिया के इशारे पर गुंडागर्दी कर रहा विकास उर्फ़ विजय कांत दुबे
शंकर सिंह केशरिया की दबंगई से नीतिन कृष्णानी पीड़ित है, जो सेकेण्ड हेण्ड कार की खरीदी-बिक्री का व्यवसाई है व्यवसाय को वे वर्षो से किराये की दुकान (ऑफिस) से संचालित कर रहा है, शंकर सिंग केशरिया से 09 साल पहले किराये पर लिया था जिसके बाद से उस आफिस में अपना कारोबार चलाते आ रहे है, शंकर सिंग को समय पर नियमित रूप से बैंक के माध्यम से किराया का भुगतान भी किया, उन्होंने आगे बताया कि उक्त संपत्ति का किरायेदारी इकरारनामा समाप्त होने के पश्चात मौखिक रूप से शंकर सिंग केशरिया ने दुकान बेचने का प्रस्ताव दिया, जिस प्रस्ताव को कृष्णानी पीड़ित ने स्वीकार कर लिया, जिसके बाद शंकर सिंग केशरिया को कृष्णानी पीड़ित ने बैंक के माध्यम से एकमुश्त 3,00,000/रू और बैंक के माध्यम से किश्तों में कई बार नजूल संपत्ति/दुकान की कीमत जमा किया।बेचने के उपरांत शंकर सिंह केशरिया ने पंजीयन की कार्यवाही शेष रखा है, जिसके लिये नीतिन कृष्णानी को घुमा रहा है टालमटोल कर रहा है।
दुकान का बिजली कनेक्शन कटवाया
16 मई यानि कल दोपहर विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत मीटर निकालकर ले गया, बिजली कनेक्शन काट दी गई है, परेशान करने की नियत से शंकर सिंग केशरिया ने ये सब करवाया है। तंग आकर अब व्यवसायी ने एसएसपी से शिकायत कर दी है, दुकान में कब्ज़ा दिलाने और विद्युत कनेक्शन बहाल करने की मांग की है, साथ ही शंकर सिंग केशरिया के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने गुहार लगाई है।

