Operation Sindoor: श्रीनगर। Haj flights resumed after Operation Sindoor, 642 pilgrims left for Saudi Arabia from Srinagar Airport : ऑपरेशन सिंदूर के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे के लगातार
Operation Sindoor: श्रीनगर। Haj flights resumed after Operation Sindoor, 642 pilgrims left for Saudi Arabia from Srinagar Airport : ऑपरेशन सिंदूर के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे के लगातार छह दिनों तक बंद रहने से रद्द हुई हज फ्लाइटें बुधवार को बहाल हो गईं। आज गुरुवार को श्रीनगर हवाई अड्डे से दो फ्लाइटों के जरिए 642 हज श्रद्धालु सऊदी अरब रवाना हुए।
Operation Sindoor: 7 हज फ्लाइटें हुई थीं रद्द
हज ऑफिसर डॉ. शुजात ने बताया कि हवाई अड्डा बंद रहने के कारण सात हज फ्लाइटें रद्द की गई थीं। इनमें से एक फ्लाइट को गुरुवार, 15 मई के लिए शेड्यूल किया गया है। उन्होंने कहा कि रद्द हुई बाकी फ्लाइटों को भी चरणबद्ध तरीके से शेड्यूल किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, आज दो हज फ्लाइटों सहित कुल 11 फ्लाइटें श्रीनगर हवाई अड्डे से शेड्यूल की गई थीं।
Operation Sindoor: हज फ्लाइटों के दोबारा शुरू होने से श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। सऊदी अरब रवाना हुए श्रद्धालु शौकत अहमद ने कहा, बीते दिनों के हालात के कारण हम मायूस थे कि शायद मक्का-मदीना का दीदार न कर पाएं। शुक्र है, हालात सामान्य हुए और हम सफर पर निकल पाए।