जनता से रिश्ता की खबर पर कार्रवाई
जनता से रिश्ता ने अख़बार और न्यूज़ वेबपोर्टल में नंदू लालवानी को लेकर खबर प्रकाशित किया था
जनता से रिश्ता में खबर छपने के बाद एक्शन में आई क्राइम ब्रांच की टीम
तिल्दा नेवरा क्षेत्र में सक्रिय सटोरिए पाकिस्तानी है, जो अवैध तरीके से वहां निवास कर रहे है
सटोरियों की संपत्ति कुर्क होनी चाहिए
सट्टेबाजी से कई बन चुके है करोड़पति और अरबपति
सटोरिए अवैध कारखाने और छोटे -छोटे फैक्ट्रियों के भी मालिक
पार्षद नंदू लालवानी का बेटा बबन फरार है, जो गजानन बुक आईडी के नाम से सट्टा चला रहा है, खुलासा होने के बाद से कहीं छुप गया है. …
रायपुर। पार्षद नंदू लालवानी को क्राइम ब्रांच की टीम ने करोड़ों की सट्टा खाईवाली के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से सट्टे की मोटी रकम के हिसाब-किताब और रिकॉर्ड मिले हैं।
इतना ही नहीं, नंदू लालवानी की निशानदेही पर पुलिस ने एक और सटोरी गैंग का पर्दाफाश किया है, जो पैनल सट्टा चला रहा था। फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी नंदू लालवानी को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि सितंबर 2023 में सट्टे की रकम को लेकर एक मारपीट की घटना सामने आई थी, जिसमें नंदू लालवानी का नाम सामने आया था। उस वक्त भी केस दर्ज हुआ था और उन्हें हिरासत में लिया गया था। पूरा मामला तिल्दा नेवरा क्षेत्र का है।