नई दिल्ली। India Pakistan Ceasefire : भारत पाकिस्तान के DGMO की अब शाम को हॉटलाइन पर बात होगी. कुछ देर पहले ही पीएम मोदी के साथ CDS अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक खत्म हुई है, जिसके बाद भारत पाकिस्तान के DGMO की अब शाम को हॉटलाइन पर बात होने की जानकारी दी गई है।
India Pakistan Ceasefire : तीनों सेनाओं के DGMO आज फिर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच अब हालात सुधरते दिख रहे हैं। रविवार रात से बॉर्डर में फायरिंग की खबरें नहीं आईं। इसी बीच भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना तीनों सेनाओं के महानिदेशक सैन्य संचालन (DGMO) आज फिर प्रेस कॉन्फेंस करेंगे। बॉर्डर पर स्थिति की चर्चा की जाएगी।
India Pakistan Ceasefire : लंबे तनाव के बाद पहली शांत रात
सोमवार की रात अपेक्षाकृत शांत रही। भारतीय सेना ने मंगलवार सुबह अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रात सामान्य और शांतिपूर्ण रही। यह बीते तनावपूर्ण दिनों के बाद पहली बार था जब किसी तरह की कोई घटना दर्ज नहीं की गई।

