(Photo Credits @bstvlive)
Shocking Video: नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. डाढ़ा गांव के एक ऑटो चालक ने बेरहमी की सारी हदें पार करते हुए एक बेजुबान कुत्ते को अपने ई-रिक्शा के पीछे रस्सी से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा. इस अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जनता में आक्रोश फैल गया. कासना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी गिरफ्तार
वायरल वीडियो के आधार पर कासना थाना पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी नितिन को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस यह जांच कर रही है कि नितिन ने इस क्रूरता के पीछे क्या मंशा थी.
ग्रेटर नोएडा में ड्राइवर ने पार की क्रूरता की सारी हदें
ग्रेटर नोएडा: ऑटो चालक ने कुत्ते को घसीटा, गिरफ्तार
🔸 चालक ने कुत्ते को ऑटो के पीछे बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा
🔸 वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की
🔸 कासना थाना इलाके के डाढ़ा गांव के पास का मामला
🔸 पुलिस ने ऑटो चालक नितिन को गिरफ्तार किया#GreaterNoida… pic.twitter.com/seMVR3M59B
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 12, 2025
कुत्ते की हालत
गनीमत रही कि इस घटना में कुत्ते की जान बच गई, हालांकि उसे गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय पशु कल्याण संगठनों ने कुत्ते के इलाज और देखभाल की जिम्मेदारी उठाई है.
सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस घटना के खिलाफ लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. यूजर्स ने इस कृत्य को “बर्बर” और “शर्मनाक” बताते हुए नितिन के लिए कड़ी सजा की मांग की है.डाढ़ा गांव के स्थानीय निवासियों ने भी इस हरकत की निंदा की है और इसे अपने समुदाय के लिए अपमानजनक बताया है.

