Photo- @ANI/X
Kashmir Singh Galwaddi Arrested: देश की सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नाभा जेल ब्रेक केस के एक खतरनाक फरार आरोपी कश्मीर सिंह गालवड्डी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. NIA ने इस गिरफ्तारी को मोतिहारी, बिहार पुलिस के सहयोग से अंजाम दिया है. आरोपी पंजाब के लुधियाना जिले का रहने वाला है और साल 2016 में नाभा जेल से फरार होने के बाद से खालिस्तानी आतंकियों के संपर्क में था. NIA के मुताबिक, कश्मीर सिंह लंबे समय से विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा के संपर्क में था.
वह रिंदा के इशारे पर भारत में आतंकी गतिविधियों और नेटवर्क फैलाने का काम कर रहा था. यही नहीं, वह देश के अलग-अलग हिस्सों में हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी में भी शामिल था.
जेल से फरार कश्मीर सिंह NIA की गिरफ्त में
Picture of the arrested accused, Kashmir Singh Galwaddi, shared by the NIA. pic.twitter.com/mfJJOfi8NO
— ANI (@ANI) May 11, 2025
2016 में जेल से हुआ था फरार
NIA ने कहा कि कश्मीर सिंह की गिरफ्तारी खालिस्तान समर्थक नेटवर्क पर करारा वार है. वह कई वर्षों से छिपकर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी में लगा हुआ था. अब उसकी गिरफ्तारी के बाद कई अहम सुराग हाथ लगने की उम्मीद है, जो खालिस्तानी साजिश के पूरे नेटवर्क को उजागर कर सकते हैं. 2016 में हुए नाभा जेल ब्रेक केस को आज भी देश की सबसे बड़ी सुरक्षा चूक में गिना जाता है. उस दिन छह खूंखार अपराधी जेल तोड़कर फरार हो गए थे, जिनमें से कई को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन कश्मीर सिंह अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर था.
बताया जा रहा है कि फरारी के दौरान वह नेपाल बॉर्डर से लेकर पंजाब और दिल्ली तक, कई राज्यों में छिपकर रहा.
खालिस्तानी आतंकियों से था संपर्क
सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर सिंह सोशल मीडिया और सुरक्षित ऐप्स के जरिए रिंदा और अन्य खालिस्तानी आतंकियों से लगातार संपर्क में था. NIA अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग थे और किन-किन जगहों पर उसने गतिविधियां चलाईं.
इस गिरफ्तारी से साफ है कि भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियां देश विरोधी तत्वों के खिलाफ पूरी तरह से सतर्क हैं और किसी भी कीमत पर आतंक की साजिशों को पनपने नहीं दिया जाएगा.


