Kanker. कांकेर। कांकेर जिले में 11 मई को चार अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई। दो अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पहला हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ। मुंनगाडीह मोहपुर के 36 वर्षीय सतीश दर्रो खेत का काम खत्म कर ट्रैक्टर से सब्जी लेने गए थे। वापसी में खेत के पास ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से सतीश की मौत हो गई।
दूसरा हादसा बड़ागांव थाना क्षेत्र के छिन्दपाल गांव के पास हुआ। 60 वर्षीय छेरकुराम ध्रुवा पड़ोसी नागेश उसेंडी के साथ मक्का का पैसा लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान बस (CG 19 F 0450) ने उन्हें टक्कर मार दी। बस चालक की लापरवाही से हुए इस हादसे में छेरकुराम की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बेटे सहदेव ध्रुव की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
तीसरा हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ। एक कार (CG 07 CT 4155) का चालक नशे में गाड़ी चला रहा था। उसकी लापरवाही से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। सिंगनपुर निवासी नंदकिशोर साहू की शिकायत पर पुलिस ने धारा 285, 125(A) के तहत मामला दर्ज किया है। चौथी सड़क दुर्घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां पिकअप वाहन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने बालोद परसदा निवासी तेज नारायण साहू की शिकायत पर धारा 281 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

