Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) में स्थित एक जिला सरकारी अस्पताल (Government Hospital) से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें मृतक के परिजनों का आरोप है कि पोस्ट मार्टम (Post Mortem) के लिए जिला सरकारी अस्पताल में रखे गए शव (Dead Body) को कुत्तों द्वारा नोचा गया है. वीडियो में अस्पताल में कुछ लोग नजर आ रहे हैं और वहीं पर एक शव रखा हुआ है, जिसे लेकर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कुत्तों द्वारा शव को नोचा गया है. लापरवाही का उदाहरण पेश करने वाले और दिल दहला देने वाले इस वीडियो को namaste_narmadapuram नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जिला सरकारी अस्पताल नर्मदापुरम में अव्यवस्थाओं की पराकाष्ठा पार, PM के लिए रखा गया शव भी सुरक्षित नहीं, बता दे पिछले कुछ दिनों पहले भी डॉक्टर के टेबल पर कुत्ता बैठा पाया गया था.
इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है- नर्मदापुरम के गवर्नमेंट हॉस्पिटल में बहुत लापरवाही होती है और दादागिरी बहुत करते हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- कल के बाद तो इसे भी भूला देंगे सब, ना सिस्टम बदलेगा ना सिस्टम चलाने वाले, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- यही लापरवाही नहीं है और भी लापरवाही होती है अस्पताल में. यह भी पढ़ें: MP: मध्य प्रदेश के बालाघाट में खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला, मौत
शव को कुत्ते द्वारा नोचे जाने का परिजनों ने लगाया आरोप
shocking-allegations-of-dogs-tearing-apart-body-kept-for-post-mortem-heart-wrenching-video-emerges-from-district-government-hospital-narmadapuram


