
Credit-(FB)
Infosys Work from Office: भारत की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस ने कर्मचारियों को घर से काम कम करने की तैयारी शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंफोसिस ने कर्मचारियों को महीने में दस दिन ऑफिस आने को कहा है.इंफोसिस ने कहा है कि 10 मार्च से टेक्नोलॉजी स्टाफ के सभी लोगों को महीने में दस दिन ऑफिस आकर काम करना होगा.
कोरोना के दौरान लॉकडाउन लग गया था, उस समय रिमोट वर्क, वर्क फ्रॉम होम की शुरुआत हुई. मूनलाइट की खबर के मुताबिक़ अब इंफोसिस अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने की तैयारी कर रहा है.ये भी पढ़े:WFH For Govt Employees in Delhi: दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में ‘वर्क फ्रॉम होम’ लागू, घर से काम करेंगे 50% कर्मचारी
महीने में 10 दिन आना होगा ऑफिस
इंफोसिस ने हाइब्रिड कामकाज के नियमों में बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है. ऑफिस में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए घर से काम करने वाले कर्मचारियों को महीने में 10 दिन ऑफिस बुलाया जा रहा है.इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंफोसिस ने टेक्नोलॉजी स्टाफ को महीने में दस दिन ऑफिस आना अनिवार्य कर दिया है. कंपनी इसके लिए एक नया अटेंडेंस सिस्टम लॉन्च कर रही है. वर्क फ्रॉम होम सिस्टम अब आटोमैटिक अप्रूव नहीं होगा.
10 मार्च से होगी शुरुवात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंफोसिस कंपनी ने हरएक विभाग के प्रमुखों से कहा है कि वे अपनी टीम के सहयोगियों को एक ईमेल भेजें और उन्हें महीने में दस दिन ऑफिस में बुलाएं. 10 मार्च से सभी को महीने में दस दिन ऑफिस आना होगा, ऐसा निर्देश इंफोसिस की ओर से दिए गए है.जो कर्मचारी कार्यालय में नियमों का पालन नहीं करेगा, उसका वेतन काट लिया जाएगा, या उसकी छुट्टी से एक दिन काट लिया जाएगा.इंफोसिस कंपनी के एक्जीक्यूटिव के मुताबिक, कर्मचारियों के बीच संवाद अच्छा हो, मतभेद कम हों, इसलिए ऑफिस बुलाया जा रहा है.कुछ लोगों का मानना है कि ऑफिस आने-जाने में लगने वाला समय और थकान से समस्या हो सकती है और जिसके कारण काम पर परिणाम हो सकता है.