(Photo Credits ANI)
राजगढ़ (मप्र), 13 फरवरी : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को एक कार और एक निजी बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन और आठ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. तलेन के थाना प्रभारी मेहताब सिंह ठाकुर ने बताया कि यह व्यक्ति और उसकी बहन परीक्षा देने के लिए कार से शुजालपुर जा रहे थे, तब यह दुर्घटना हुई.
ठाकुर के अनुसार शुजालपुर-पचोर रोड पर सुबह करीब साढ़े सात बजे कार और बस में टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में व्यक्ति की मौत हो गई तथा उसकी बहन और बस के आठ यात्री घायल हो गए.
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान अंकित सोनी (25) के रूप में हुई है तथा उसकी 20 वर्षीय बहन को शुजालपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि बस के यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका तलेन के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

