Hardoi Online Fraud: यूपी के हरदोई जिले में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां अपराधियों ने पीएम किसान निधि योजना के नाम पर एक लिंक भेजकर एक युवक का व्हाट्सएप हैक कर लिया और उसके बैंक खाते से 42,200 रुपये उड़ा लिए. मामला हरदोई जिले के सदर बाजार का है, जहां पीड़ित ऋषभ अग्रवाल के साथ यह ऑनलाइन ठगी हुई. पीड़ित के मुताबिक, उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया जिसमें दावा किया गया था कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुछ पैसे ट्रांसफर किए गए हैं.
लिंक खोलते ही अचानक उसका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया और उसके बैंक खाते से 42,200 रुपये निकल गए. जब ऋषभ को बैंक खाते से पैसे कटने के मैसेज मिले, तो उसे समझ आया कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है.
तुरंत फ्रीज किया बैंक खाता
फ्रॉड की जानकारी मिलते ही ऋषभ ने तुरंत अपने बैंक को सूचित कर खाता फ्रीज करवाया. इसके साथ ही, उसने साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. बैंक ने तेजी दिखाते हुए पेमेंट को होल्ड पर डाल दिया, जिससे पैसे वापस मिलने की संभावना बनी हुई है.
एफआईआर दर्ज, जांच जारी
घटना के बाद पीड़ित ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साइबर टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है.
सावधानी बरतें, साइबर ठगों से बचें
पुलिस और साइबर एक्सपर्ट्स ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, खासकर बैंकिंग या सरकारी योजनाओं से जुड़े फर्जी मैसेज से बचें. अगर किसी को ऐसा कोई लिंक मिलता है, तो उसे बिना खोले डिलीट कर दें और तुरंत बैंक या साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर रिपोर्ट करें.

