बिहार के कटिहार में एक एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहांपर नाव पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई है तो वही 4 लोग लापता हो चुके है. इस नाव में 18 लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक़ घटना कटिहार के गोलाघाट की है. जहांपर ये लोग झारखंड की सकरी गली जा रहे थे. इसी दौरान गंगा नदी के बीच धारा में नाव पलट गई और इसमें तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई.
बताया जा रहा है की इस हादसे के बाद 4 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. जिनका प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में इलाज चल रहा है. जबकि 4 लोग इस हादसे में लापता हो चुके है और उनकी तलाश जारी है. हादसा रविवार सुबह साढ़े आठ बजे के दौरान हुआ. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @khabarsemanchal नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
बिहार के कटिहार में गंगा पार करने के दौरान बड़ा हादसा, अमदाबाद घाट पर डूबने से 3 लोगों की मौत और कई लोग लापता #BiharNews #Katihar pic.twitter.com/Jka4tQBzeG
— Khabar Seemanchal | ख़बर सीमांचल (@khabarsemanchal) January 19, 2025