छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार बच्चे घायल हो गए…वहीं एक बच्चे की हालत गम्भीर बताई जा रही है जिन्हें ईलाज के लिए हायर सेंटर पहुंचाया गया है।
स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, इस भीषण सड़क दुघर्टना में एक बच्चे की मौत हो गई,जबकि एक बच्चे की हालत गम्भीर बताई जा रही है.. वहीं चार बच्चे घायल हैं,इधर मामले की सूचना पर पुलीस मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र की है,जहां 12 स्कूली बच्चे मैजिक वाहन में सवार होकर स्वामी आत्मानंद स्कूल निपानी जा रहे थे,उसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई,इस हादसे में 12 साल के एक बच्चे कुणाल साहू की मौत की खबर है,वहीं चार अन्य घायल बच्चों को गुरुर अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार जारी है,वहीं एक बच्चे की हालत गम्भीर बताई जा रही है, जिन्हें ईलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि वाहन तेज रफ्तार में थी… और वाहन चालक के लापरवाही के कारण ही ये हादसा हुई है,इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है,वहीं परिजनों रो, रोकर बुरा हॉल है… इधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलीस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

