27वीं बटालियन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने बाइक दुर्घटना में घायल महिला का किया आपात ईलाज – INH24
सीतागांव l दिनाकं-30.06.2022 को स्थानीय निवासी चम्पा 42 वर्ष सीतागाँव के पास बाईक सवार के टक्कर मारने से घायल हो गई थी | घायल होने के उपरांत उसे तत्काल स्थानीय आईटीबीपी के सीतागाँव के हॉस्पिटल में लाया गया | जब घायल महिला को हॉस्पिटल मे लाया तो उसके बाएँ पैर में गहरे ज़ख़्म थे और उसे बहुत दर्द हो रहा था, साथ ही रक्त भी बह रहा था |
वहाँ आईटीबीपी के डॉक्टर और मेडिक्स की टीम द्वारा तत्काल घायल महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कर उसका इलाज़ शुरू कर दिया गया और ज़ख्मों को साफ़ कर उस पर टाँके लगाए गए ताकि रक्त स्त्राव को रोका जा सके, साथ ही दर्द, टेटनस और जल्द घाव भरने के लिए इंजेक्शन भी लगाए गए |
कुछ समय बाद महिला की स्थिति स्थिर होने पर उन्हें वापस आईटीबीपी के एम्बुलेंस से उनके घर पर छोड़ दिया गया | सीतागाँव में आईटीबीपी द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर प्रारम्भ किए गए अस्पताल से आस-पास के कई दर्जनों गाँवों के स्थानीय लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध हो गई है और रोज़ाना यहाँ लोग चिकित्सा परामर्श और दवाइयों के लिए आ रहे हैं |