20 कार्टन कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई |
आयुक्त मध निषेध विभाग के द्वारा दल बल के साथ मुंगेर सितरिया पेट्रोल पंप के पीछे गली में पहले से उत्पाद विभाग के द्वारा जाल बिछाया गया।
जब उक्त नंबर का पिकअप वैन जैसे ही पहुंचा वैसे ही उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा पिकअप वैन को घेर उसके ड्राइवर को कब्जे में लेते हुए जब पिकअप वैन की तलाशी ली गई तो उत्पाद विभाग भी अचंभा रह गया जब देखा की दवाइयों के स्टॉक के नीचे भारी मात्रा में RT-SCAN ब्रांड का कोडिनयुक्त कफ सिरप का 20 कार्टून (336 लीटर) लीटर रखा हुआ है। जिसके बाद उत्पाद विभाग के द्वारा ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की गई तो पता चला की उक्त ड्राइवर की पहचान मुंगेर के नौलक्खा निवासी राकेश रौशन के रूप में हुआ । जिसने बताया की वह दवाइयों का स्टॉक ले के वहा मुंगेर दुकानदारों को सप्लाय करने आया था। और वह पहले भी दवाइयों का स्टॉक ले मुंगेर आ चुका है। साथ ही बताया की अब उत्पाद थाना के द्वारा इस मामले में केस दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई की किसके द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप मंगवाया गया और कहां से मंगवाया गया।