देश विदेशलोकसभा चुनाव 2019
आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी का शपथग्रहण समारोह, 4 राष्ट्रपति, 3 प्रधानमंत्री और 8 हजार अतिथि लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में शाम 7 बजे दूसरी बार शपथ लेंगे. उनके इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है।
इस बीच इसको लेकर रहस्य बना हुआ है कि चार प्रमुख प्रभार गृह, वित्त, रक्षा और विदेश किसे मिलेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 68 वर्षीय मोदी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलाएंगे।
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित शीर्ष विपक्षी नेता, उद्योग जगत के दिग्गज, फिल्मी सितारे, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और बिम्सटेक सदस्य देशों के नेता मौजूद रहेंगे