देश विदेशलोकसभा चुनाव 2019
आने वाले एक महीने तक किसी टीवी डिबेट में नहीं जाएंगें कांग्रेस के नेता – प्रवक्ता
लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस अब इस हार पर होने वाली बहस से दूरी बनाने में लग गई है। पार्टी अध्यक्ष राहुल गाँधी को इस्तीफ़ा ने देने के लिए मनाने में लगी पार्टी ने तय किया है कि आने वाले एक महीने तक किसी भी टीवी डिबेट में उनका प्रवक्ता या नेता शामिल नहीं होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कांग्रेस का मानना है कि इन दिनों टीवी पर किसान व अन्य मुद्दों पर चर्चा नहीं हो रही, साथ ही राहुल के इस्तीफे से जुड़े सवालों पर जवाब देने से पार्टी बचना चाहती है।
कांग्रेस के इस कदम के बाद अब एक नई राजनीतिक बहस शुरू हो गई है। मोदी के शपथ ग्रहण के बीच इस बात के कयास लगने लगे कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस इससे जुड़े सवालों से बचने में लगी है।