देश विदेशलोकसभा चुनाव 2019

आजम खान के बयान पर विवाद मामले में आजम खान की मुश्किलें बढ़ी, केस दर्ज

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर से उम्मीदवार आजम खान के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. बीजेपी नेता जया प्रदा को लेकर उनके द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी पर अब केस दर्ज हो गया है. आजम के बयान पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट ने उनके खिलाफ तहरीर दे मुकदमा दर्ज कराया. आजम खान के बयान की चारो तरफ निंदा हो रही है।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान जुबानी जंग होना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई नेताओं के बयान चर्चा का विषय रह चुके हैं. लेकिन आजम खान ने सारी हदों को लांगते हुए जया प्रदा के खिलाफ बयान दिया, जो उनकी मुश्किलें बढ़ा रहा है।

इस केस के अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी आजम खान को नोटिस भेजा है. राष्ट्रीय महिला आयोग चुनाव आयोग को भी चिट्ठी लिख उनपर कार्रवाई की अपील करेगा. महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए हैं।

क्या बोले थे आजम खां?

गौरतलब है कि रामपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने जया प्रदा पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि 10 बरस जिसने रामपुर वालों का खून पीया, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर आए. जिसका हमने पूरा ख्याल रखा. उसने हमारे ऊपर क्या-क्या आरोप नहीं लगाए

इसी दौरान उन्होंने मर्यादा तोड़ते हुए कहा ‘जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे प्रतिनिधित्व कराया…उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनका अंडरवियर खाकी रंग का है.’

बता दें कि आजम खान और जया प्रदा के बीच जंग काफी पुरानी है. जया प्रदा पहले भी आजम खान पर गलत बयानबाजी का आरोप लगा चुकी हैं, तो कई बार उन्हें गुंडा भी कह चुकी हैं. पद्मावत फिल्म पर हुए विवाद के दौरान जया प्रदा ने आजम की तुलना खिलजी से की थी।

Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.
प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने CGTOP36 के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें

Related Articles

Back to top button