बस सफर के दौरान खिड़की से बाहर निकाल रखे थे शरीर के अंग, ट्रक रगड़ने से एक की गर्दन धड़ से अलग, दो के कटे हाथ – INH24 |
छत्तीसगढ़

बस सफर के दौरान खिड़की से बाहर निकाल रखे थे शरीर के अंग, ट्रक रगड़ने से एक की गर्दन धड़ से अलग, दो के कटे हाथ – INH24


पत्थलगांव। पत्थलगांव में बस सफर के दौरान खिड़की से शरीर का अंग बाहर निकालने की भूल 3 लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई. बीती रात यंहा का सुखरापारा गांव में एक यात्री बस को विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के रगड़ देने के बाद बस में सवार एक बालक की गर्दन कट गई तथा दो अन्य लोगों के हाथ कट कर अलग हो गए। जिंदगी और मौत से जूझ रहे दोनों घायलों को तत्काल सघन उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है

पत्थलगांव थाना प्रभारी भानु प्रताप चंद्राकर ने बताया कि इस हादसे एक बालक की मौत हो गई है तथा दो घायलों की चिंताजनक हालत के मद्देनजर उन्हें जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया है।घटना स्थल पर सीसीटीवी फुटेज से ट्रक जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।



Source link

Related Articles

Back to top button