पत्नी ने दिया पति को छत से धक्का, इस वजह से की हत्या, जानिए क्या है वजह – INH24 |
छत्तीसगढ़

पत्नी ने दिया पति को छत से धक्का, इस वजह से की हत्या, जानिए क्या है वजह – INH24


राजस्थान। राजस्थान में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को जान से मार डाला. हत्या के पीछे की वजह और भी संगीन है, क्योंकि बताया जा रहा है कि जिस शख्स की हत्या की गई है उसकी दो पत्नियां हैं.

जिसने हत्या की है वह शख्स की पहली पत्नी है और उसने इसलिए पति को मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसे पत्नी का दर्जा नहीं मिला था.

जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के खुदरडा गांव की है, जहां अपने ससुराल आए पारेला खेड़ा निवासी अर्जुन बोड को उसकी पत्नी आशा ने छत पर ले जाकर सिर पर सरिये से वार किया और जब वह बेहोश हो गया तो उसे छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया. पत्नी ने हत्या के दौरान बचने का प्लान भी बनाया था. उसने पति को इसलिए धक्का दिया था ताकि दूसरे लोगों को लगे कि वह नशे में छत से गिर गया है. मृतक के पिता ने जब मामला दर्ज कराया और एक-एक करके सभी से पूछातछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए.

आसपुर थाना अधिकारी हरेंद्र सोडा के अनुसार मृतक अर्जुन के पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की गहराई में जाकर जांच की तो सामने आया कि उसकी पहली पत्नी आशा ने ही उसकी हत्या की है. बताया जा रहा है कि पहली शादी अर्जुन की आशा से हुई थी लेकिन कुछ समय बाद अर्जुन ने गांव में ही दूसरी शादी कर ली थी. वहीं अर्जुन आए दिन आशा को शराब के नशे में मारता-पीटता था और उसके चरित्र पर शक करता था.

इस दौरान आरोपी पत्नी को लगा कि इन सब हालातों में उसे पहली पत्नी का दर्जा नहीं मिल रहा है. उसने पति की हत्या का प्लान बनाया और काफी दिनों तक इंतजार करती रही. जब पति उसके ससुराल गया तो पत्नी आशा ने छत पर ले जाकर सरिये से वार किया और उसे छत से धक्का दे दिया. पुलिस ने फिलहाल आशा को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के बारे में और पूछताछ की जा रही है.

|



Source link

Related Articles

Back to top button